Wednesday, April 2, 2025

ट्विटर ने अपडेट के बाद किया बदलाव, अब इन यूजर्स को मिल रहा गोल्डन टिक

ट्विटर ने नया ‘ट्विटर ब्लू’ सब्सक्रिप्शन तब प्रस्तुत किया जब कुछ सफ्ताह पूर्व ब्लू टिक बैज के साथ ये सर्विस शुरू की गई थी. हालांकि ट्विटर ब्लू का  प्रतिरूपण तैयार किये जाने का जोखिम तब भी था और इस कारण से यह सर्विस बंद करनी पड़ी थी. अब, ऑफिसल आर्गनाइजेशन और ब्लू टिक वाले लोगों के बीच अंतर करने के लिए, ट्विटर ने एक गोल्डन टिक का आगाज किया है.

यह गोल्डन टिक खरीदा नहीं जा सकता और केवल उन अकाउंट्स को दिया जाएगा जो बड़े ऑर्गनाइजेशन के ऑफिशियल हैंडल हैं. ट्विटर का गोल्डन टिक अब उन अकाउंट्स  के लिए पहले से ही रोल आउट हो रहा है. मंगलवार यानी आज ट्विटर की गोल्डन टिक सर्विस का प्रभाव बड़े स्तर पर देखने को मिला जब बड़े समाचार संस्थानों और कंपनियों  का ट्विटर ब्लू- रोल आउट होकर गोल्डन टिक में बदल गया.

हालांकि इस बीच ट्विटर ब्लू के लिए निर्धारित शुल्क पेय किये जाने की व्यवस्था, जिस पर विराम लगता नजर आ रहा था, इस नए नवाचार के बाद एक बार फिर ब्लू चेकमार्क को बनाए रखने के लिए ट्विटर उपभोगताओं को पेमेंट करना पड़ सकता है. इसकी संभावना इस तथ्य से भी लगाई जा सकती है कि अब तक ट्विटर के नए स्वामी एलोन मस्क की प्रोफाइल पर भी गोल्डन टिक नहीं है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles