Twitter पर फ्री में लोगों को मिल रहा ब्लू टिक, लेकिन इनकी प्रोफाइल में है ये खास बात है

ट्विटर ने कई लोगों को कंपनी ने उनका लिगेसी चेकमार्क वापस लौटा दिया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई  आदि शामिल हैं. पहले इस वापस आए ब्लू टिक को कोई ग्लिच बताया जा रहा था. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी ऐसे सभी लोगों को ब्लू टिक वापस दे रही है जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं.

हैरानी की बात ये है कि ऐसे लोगों को भी ब्लू टिक वापस मिला गया है जो कई साल पहले मर चुके हैं. इसमें Sushant Singh Rajput, Sidharth Shukla, Anthony Bourdain जैसे कई लोगों के नाम शामिल हैं. सोचने वाली बात ये है कि कैसे किसी मरे हुए व्यक्ति के अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट चली गई. हालांकि कुछ लोगों का मानना ये भी है कि   कोई इन एकाउंट्स को ऑपरेट कर रहा है और उन्होंने ने ही वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट भेजी होगी.

बता दें एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को खरीदा है रोज नए नियम कानून बनाते रहते हैं. मस्क ने 21 अप्रैल की देर शाम प्लेटफार्म से सभी लिगेसी चेकमार्क यानि फ्री वाले ब्लू टिक हटवा दिए थे. मस्क का कहना था कि अब कोई भी व्यक्ति पैसे और नियमो का पालन कर के ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकता है. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपये के चार्ज भरना होता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles