ट्विटर के बोर्ड ने स्पेस एक्स कंपनी के मालिक का ऑफर किया स्वीकर , अब ट्विटर पर एलन मस्क का हुआ मालिकाना अधिकार।

ट्विटर के बोर्ड ने स्पेस एक्स कंपनी के मालिक का ऑफर किया स्वीकर , अब ट्विटर पर एलन मस्क का हुआ मालिकाना अधिकार।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलेक्ट्रिक कार कम्पनी तथा एयरोस्पेस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को , मशहूर सोशल मीडिया कम्पनी ट्वीटर को 44 अरब डॉलर नकद यानि लगभग 3.3 लाख करोड़ रुपए में खरीद डाली।

माना जा रहा है की 16 साल पुरानी कम्पनी ट्वीटर दबाव में आकर दुनिया के सबसे अमीर आदमी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर मना नहीं कर पाई , इस सौदे से पहले एलोन मस्क ने ट्वीटर के सभी शेयर धारकों को एक प्रस्ताव देकर पहले लुभाया । इस सौदे का असर बाजार में देखने को मिला ।

एलन मस्क ने कहा कि
आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्वीटर पर 84 मिलियन फॉलोअर है, इसी बीच मस्क द्वारा यह कहा गया की ट्वीटर एक आजाद विचार रखने वालों के लिए डिजिटल स्क्वायर टाउन है जहां भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं होती है, जो की एक मज़बूत लोकतंत्र का आधार है।

इसी बीच ट्वीटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने एक ट्वीट सांझा किया जिसमें एलन मस्क तथा वर्तमान के सीईओ पराग अग्रवाल दोनों को कम्पनी को एक संकट से बाहर निकालने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “ट्वीटर एक कम्पनी के तौर पर मेरे लिए हमेशा एक मुद्दा रहा तथा इसका खेद भी रहा की इसका मालिकाना हक वॉल स्ट्रीट तथा विज्ञापन मॉडल के पास रहा, वॉल स्ट्रीट के मालिकाना हक़ से बहार निकालने का पहला कदम काफ़ी सही है। ”

फोर्ब्स की माने तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है जिनकी कीमत 268 बिलियन डॉलर है, मस्क का कहना है कि ट्वीटर की वित्तीय स्थिति मेरे लिए प्राथमिकता नहीं है।
हाल ही में एक बयान के अनुसार उनका मानना है कि ” एक व्यापक तथा विश्वसनीय सार्वजनिक मंच होना चाहिए जहां हम भविष्य की सभ्यता का खुले तौर बेझिझक बात कर सके।”

Previous articleअपनी अदाकारी से अभी भी मकबूल हैं इरफ़ान
Next articleनृत्य आत्मा की छिपी भाषा है :- मार्था ग्राहम