Wednesday, April 2, 2025

Twitter का कम्पटीटर Koo ऐप का यूजरबेस पहुंचा लगभग 1.5 करोड़ , ये है आगे की रणनीति !

 मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Koo के यूजर्स की तादाद बढ़कर 1.5 करोड़ (15 मिलियन) के लगभग पहुंच गई है. इसमें से 50 लाख यूजर्स बीती तिमाही के दौरान जुड़े हैं. कंपनी के CO -Founder अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह जानकारी दी है.
राधा कृष्ण ने कहा कि KOO भारतीय बाजार में अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ेगी. जून, 2022 के पश्चात कंपनी की एक नये बाजार दक्षिण-पूर्व एशिया में उतरने की रणनीति है.
राधाकृष्ण ने कहा कि भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के यूजर्स की तादाद में भारी बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब तक ऐप्लीकेशन को तकरीबन  1.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें से 50 लाख डाउनलोड बीती तिमाही के दौरान हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब नाइजीरिया के बाजार में भी प्रवेश कर लिया है और कू वहां अच्छी प्रकार से बढ़ रही है. हम इस वक्त नाइजीरिया के सांस्कृतिक पहलुओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि यह एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है और Twitter का भारत में सबसे बड़ा कम्पटीटर है. इस एप्लिकेशन को राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने वर्ष  2020 के मार्च माह में प्रारम्भ किया था. लॉन्चिंग के केवल 18 माह  में ऐप ने 1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था. Koo ऐप हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बांग्ला और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में उपलब्ध है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles