सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे झड़प, 9 की मौत 25 घायल

221

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में जमीन को लेकर काफी लंम्बे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था।यह विवाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच चल रहा था। दोनो पक्षों की इस लड़ाई में एक ही पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं।

घोरावल के मूर्तियां ग्राम पंचायत में विवाद के बाद जमकर लाठी और डंडे भी चलाए। बतादें कि इस झड़प में 5 पुरुष औऱ 4 महिलाओं कग मौर की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस विवादित जमीन के पीछे इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। दोनों पक्षो के बीच अक्सर इस जमीन को लेकर झगड़ा होता रहा है।

बताया जा रहा है कि, ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी। बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ उन जमीनों पर कब्जा करने पहुंचा था। ग्रामीणों ने जमीन के कब्जा करने पर रोका जिसके बाद प्रधान पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।