16 अगस्त, नई दिल्ली: उमर खालिद पर हुए कथित जानलेवा हमले की जिम्मेदारी हरियाणा के दो युवकों ने ली है. व्हाट्स एप पर वायरल हो रहे एक विडियो में दो युवक जिसमें से एक ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ है वो उमर खालिद पर हमला करने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार को बड़ी राहत, दलित संगठनों ने वापस लिया ‘भारत बंद’ का फैसला
विडियो में युवकों ने अपना नाम नवीन दलाल और सर्वेश शाहपुर बताया है. उन्होने कहा है कि पुलिस किसी और को परेशान न करे उमर खालिद पर हुए हमले के जिम्मेदार वो हैं और वो 17 अगस्त के दिन सिख क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के घर सरेंडर कर देंगे. कथित हमलावरों ने हमले को लेकर उन्होने कहा कि वो देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा देना चाहते थे.
देशद्रोही उमर खालिद पर हमलाज्यादा से ज्यादा शेयर करे
Naveen Dalal द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 15 अगस्त 2018
वहीं इंडियन एक्सप्रेस से हुई दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल के ऑफिसर ने कहा है कि यदि उन दोनों युवकों की बात सच है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं दिल्ली पुलिस ने पंजाब और हरियाणा पुलिस से सहयोग लेने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें- गले में धारण करें तुलसी की माला, होंगे चौंका देने वाले फायदे
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यकर्म के दौरान शामिल होते वक्त एक युवक ने कथित रूप से उमर खालिद पर गोली चलाने की कोशिश की थी.