अमेरिका में रविवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। नेवाडा (Nevada) राज्य के रेनो (Reno) शहर में एक एयर शो के दौरान यह हादसा हुआ। रेनो एयर शो में कई विमानों ने हिस्सा लिया और इस एयर शो में अलग-अलग करतब दिखाए। इस एयर शो में विमानों की रेस भी हुई। इन्हीं में से एक रेस के दौरान यह हादसा हुआ। रेनो एयर शो में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप एयर रेसेज़ एंड एयर शो के दौरान दो विमानों की जोरदार टक्कर हो गई। विमानों की टक्कर इतनी जोर से हुई कि टक्कर में शामिल दोनों विमानों के के पार्ट्स काफी दूर तक बिखर गए।
US: Two planes collide at Reno Air Show in Nevada, both pilots killed
Read @ANI Story | https://t.co/jpLPZPV9Kk#US #RenoAirShow #Nevada pic.twitter.com/695ACQfblr
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2023
रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह टक्कर रविवार को लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुई। एयर शो में T -6 गोल्ड रेस की के खत्म होने पर जब विमान लैंडिंग कर रहे थे तब दो विमानों North American T-6G और North American AT-6B की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि दोनों विमानों के पायलट्स की मौत हो गई। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने दोनों पायलट्स की मौत की पुष्टि की। मरने वाले पायलट्स के नाम निक मेसी और क्रिस रशिंग था।
रेनो एयर शो में दोनों विमानों की टक्कर की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है। इवेंट ऑर्गेनाइज़र्स ने भी इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।