अमेरिका के एयर शो में टकराए दो विमान, दोनों पायलट्स की मौत

अमेरिका के एयर शो में टकराए दो विमान, दोनों पायलट्स की मौत

अमेरिका में रविवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। नेवाडा (Nevada) राज्य के रेनो (Reno) शहर में एक एयर शो के दौरान यह हादसा हुआ। रेनो एयर शो में कई विमानों ने हिस्सा लिया और इस एयर शो में अलग-अलग करतब दिखाए। इस एयर शो में विमानों की रेस भी हुई। इन्हीं में से एक रेस के दौरान यह हादसा हुआ। रेनो एयर शो में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप एयर रेसेज़ एंड एयर शो के दौरान दो विमानों की जोरदार टक्कर हो गई। विमानों की टक्कर इतनी जोर से हुई कि टक्कर में शामिल दोनों विमानों के के पार्ट्स काफी दूर तक बिखर गए।

रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह टक्कर रविवार को लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुई। एयर शो में T -6 गोल्ड रेस की के खत्म होने पर जब विमान लैंडिंग कर रहे थे तब दो विमानों North American T-6G और North American AT-6B की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि दोनों विमानों के पायलट्स की मौत हो गई। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन ने दोनों पायलट्स की मौत की पुष्टि की। मरने वाले पायलट्स के नाम निक मेसी और क्रिस रशिंग था।
रेनो एयर शो में दोनों विमानों की टक्कर की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है। इवेंट ऑर्गेनाइज़र्स ने भी इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।
Previous articleमोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की रकम, वजह दिल छू लेगी
Next articlePM मोदी ने अपने भाषण में की नेहरू और मनमोहन सिंह की तारीफ, कही ये बड़ी बात