ब्रिटेन में इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की लाइन लगी है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार से दो और मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन सरकार में मंत्री विल क्विंस और लॉरा ट्रॉट ने अपना पद छोड़ दिया है.
अब तक चार मिनिस्टर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कई मंत्रियों के इस्तफा देने के बाद ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन पर दबाव और बढ़ गया है. ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक और हेल्थ मिनिस्टर साजिद जाविद ने पहले ही बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया है. कई मिनिस्टर्स के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन की सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.
वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों छोड़ा अपना पद ?
इससे पूर्व ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सुनक ने कहा कि लोग यही अपेक्षा रखते हैं कि सरकार उचित और सक्षम ढंग के साथ गंभीरता से चले. उन्होंने कहा कि काफी विचार के पश्चात उन्होंने निर्णय लिया है कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है. वहीं, ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर साजिद जाविद ने प्रधानमंत्री बोरिस जानसन को लिखे पत्र में कहा कि मुझे दुःख है कि आपके नेतृत्व में स्थिति बदलना अब मुश्किल लग रहा है. आपने मेरा विश्वास खो दिया है.