यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक कांग्रेस पार्टी को छोड़ सपा में शामिल होंगे. आपको बता दे कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की उपस्थिति में दोनों मंत्री आज समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे।
गौरतलब है कि हरेंद्र मलिक पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार हैं। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। अपने 44 वर्ष के राजनीतिक करियर में हरेंद्र मलिक अलग-अलग पदों पर कांग्रेस में रहे। ऐसे में उनके इस्तीफे से दल को करारा झटका लगा है।
वहीं हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक का सपा में जुड़ना आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए लाभकारी साबित होगा। उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव पहले ही दावा कर चुके है कि समाजवादी पार्टी आने वाले चुनाव में सरकार बनाएंगी।