यूपी सरकार के बजट पर अखिलेश और मायावती का तंज, CM योगी ने दिया जवाब

यूपी की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बजट पेश कर दिया है। लेकिन बजट पेश होने के बाद इस पर राजनीतिक बायान बाजी भी तेज हो गई है। ये बजट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि पहले बजट विकास वाला होता था, लेकिन अब सिर्फ गोली-बाली का राज दिख रहा है। जिसके बाद अखिलेश यादव के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।

बजट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस हालत में हमें प्रदेश मिला था, उसी पर रहते तो आज कटोरा लेकर सड़क पर होते।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को ध्यान में ऱखकर समाज के प्रत्येक तबके के हितों को पर्याप्त स्थान देने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और उनकी पूरी टीम को यूपी के इतिहास के सबसे बड़े बजट के लिए हृद्य से बधाई देता हूं।

हालांकि ये बजट अखिलेश यादव को ये बजट कुछ खास नहीं लगा तो वहीं मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी योगी सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने ट्वीट में लिखा, ‘यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है. इस बजट से प्रदेश का विकास व यहां की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है. यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है,

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles