U19- वर्ल्ड कप पर बांग्लदेश का कब्जा

U19- वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने पहली बार विश्व कप पर कब्जा किया है। बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराया। आपको बता दें कि बांग्लादेश के लिए यह पहला विश्व कप है। इससे पहले सीनियर टीम ने भी वनडे मैच में कोई भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है।
भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 47.2 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं टिक पाया. ध्रुव जुरेल ने 22, कप्तान प्रियम गर्ग ने सात, अथर्व अंकोलेकर ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो, सुशांत मिश्रा ने तीन और आकाश सिंह ने नाबाद एक रन बनाया. बांग्लादेश की टीम ने इसके जवाब में 42.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

बांग्लादेश ने 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से परवेज हुसैन इमोन ने 47, कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 और तंजीद हसन ने 17 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और यशस्वी जायसवाल ने एक विकेट हासिल किया।

Previous articleआरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
Next articleहमेशा के लिए सड़क नहीं रोक सकते प्रदर्शनकारी – SC