U19 Women’s T20 World Cup Final: फाइनल मैच में पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, यहां देखें प्लेइंग 11

U19 Women’s T20 World Cup Final: फाइनल मैच में पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, यहां देखें प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा पहला वुमेंस अंडर-19 टी20 विश्व कप 2023 अब अपने समापन  की ओर बढ़ गया है और आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ट्रॉफी जीतने को लेकर फाइनल मैच  खेला जा रहा है। ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन)

शैफाली वर्मा (कैप्टन), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

ग्रेस स्क्रिवेंस (सी), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (डब्ल्यू), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर

गौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अंडर 19 टीम बेहतरीन फॉर्म में रही है। टीम की कैप्टन शेफाली वर्मा बैटिंग से गदर मचा रही है वहीं पार्शवी चोपड़ा अपनी कमाल की गेंदों से सभी के छक्के छुड़ा रही हैं। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंडिया के शानदार प्रदर्शन कर आठ विकेट से जीत अपने नाम की और निर्णायक मैच में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच लेग स्पिनर पार्शवी ने 3 विकेट लिये थे। इस मुकाबले में श्वेता सहरावत ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

 

Previous articleभारत ने बांग्लादेशी पीएम को भेजा न्योता, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं शेख हसीना
Next articleक्रिकेटर सूर्य कुमार ने सीएम योगी से की मुलाकात, गर्मजोशी से हुआ स्वागत और सम्मान