Wednesday, April 2, 2025

U19- वर्ल्ड कप में बदसलूकी पर ICC की कार्रवाई

U19- वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई बदसलूकी पर ICC ने भारत और बांग्लादेश के पांच खिलाडियों पर कार्रवाई की हैं। ICC ने फाइनल में हुई हाथापाई और बदसलूकी मामले में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के पांच खिलाड़ियों को दोषी पाया है और उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है। आईसीसी ने बांग्लादेश के शमीम हुसैन, रकिबुल हसन और मोहम्मद तॉहिद हृदोय और भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को आईसीसी के आचार संहिता के तहत लेबल 3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। सभी खिलाड़ियों पर अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का आरोप लगा, जबकि बिश्नोई के खिलाफ अनुच्छेद 2.5 को तोड़ने का एक और आरोप मिला। सभी पांच खिलाड़ियों ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के मैच रेफरी ग्रीम लेबरॉय द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है। बांग्लादेश के मोहम्मद तॉहिद हृदोय को छह डिमेरिट अंक के बराबर दस सस्पेंशन अंक, शमीम हुसैन को छह डिमेरिट अंक के बराबर आठ सस्पेंशन अंक और रकीबुल हसन को पांच डिमेरिट अंक के बराबर चार सस्पेंशन अंक दिए गए हैं जो उनके रिकॉर्ड में अगले दो साल तक रहेंगे।

इनके अलावा आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को भी छह डिमेरिट अंक के बराबर आठ सस्पेंशन अंक और पांच सस्पेंशन अंक के साथ पांच डिमेरिट अंक दिए गए हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बिश्नोई को अनुच्छेद 2.5 को तोड़ने के दोष में दो अन्य डिमेरिट अंक दिए गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान 23वें ओवर में अविषेक दास का विकेट लेने के बाद उकसावे के तहत आपत्तिजनक इशारे किए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles