U19WC- पाकिस्तान को भारत ने दी करारी शिकस्त

U19 WORLD CUP IND VS PAK

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तानी टीम के किले को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने के बाद भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया. पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को पार कर सके। जवाब में भारत ने आसानी से 173 का छोटा लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- NPR में नहीं देना होगा कोई कागज

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
इन दोनों में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसका सामना 9 फरवरी को भारत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में होगा. भारत सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। यह भारत का सातवां अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा। भारत ने अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

Previous articleNPR में कोई कागज़ नहीं देना, आधार नंबर बताना भी वैकल्पिक : केंद्र
Next articleकेंद्र सरकार ने बनाया राम मंदिर ट्रस्ट