पोलराइजेशन को मोदी और उनके सरकार ने स्थाई बना लिया है ।लोग डर और असुरक्षा के भाव में जी रहे हैं । यह कहते हुए आज सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र की भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा । उन्होंने कहा कि जो हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है ऐसे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
13 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी और केन्द्र सरकार कहती है “मैक्सिमम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्मेंट” ,लेकिन सचाई यह है कि विभाजन को स्थायी बना दिया गया है, हमारे समाज के बहुल्यवाद को निशाना बनाया जा रहा हैं। लोकतंत्र के सभी स्तंभों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
साथ ही सोनिया गांधी जी ने यह भी कहा कि जवाहर लाल नेहरू के जैसे हमारे नेताओं के योगदान, उपलब्धियों और त्याग को नकारा जा रहा है। और वहीं गांधी के हत्यारों और उनकी विचारधारायों को महिमामंडित किया जा रहा है।
सोनिया जी ने कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों का समाना अभूतपूर्व कदम उठाकर करना होता है, जो संगठन में ढांचागत बदलाव लाकर हम करने जा रहे हैं।
इस बैठक के पश्चात एक ही संदेश जाना चाहिए जो कि दृढ़ निश्चय और एकता का संदेश हो। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि पार्टी को उन राजनितिक भूमिकाओं में वापस लेके आयेंगे , जो हमारी पार्टी ने हमेशा निभाई है। देश की जनता इन बिगड़ते हालातों में हमसे उम्मीद करके बैठी है,और हम भी यहां पूरी ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण कर रहे हैं। लेकिन हम यह तय करें कि हम यहां से बाहर निकलेंगे तब आत्मविश्वास, नई ऊर्जा प्रतिबद्धता से प्रेरित रहेंगे।