नई दिल्ली: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई है. लंदन कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल, माल्या ने खुद को बचाने के लिए कोर्ट में अपील की थी कि उसे भारत प्रत्यर्पित न किया जाए. लेकिन उसे कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
बता दें, कोर्ट ने माल्या की याचिका को एक सिरे से खारिज कर दिया है. इस याचिका में माल्या ने ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी. वहीं अब उसको मुंह जबानी बयान देने के लिए आधे घंटे का समय जाएगा.
बता दें, 17 बैंकों का 9000 करोड़ लेकर फरार विजय माल्या पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्डरिंग और फेमा नियम के तहत आरोप हैं. इससे पहले यूके कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण पर मंजूरी दी थी. इसके अलावा बैंक आईसीआईसीआई बैंक यूके पीएलसी अकाउंट में जमा माल्या के 2.5 लाख पाउंड की जब्ती भी चाहते हैं.
इधर माल्या ने भी ब्रिटेन कोर्ट के प्रत्यर्पण वाले आदेश के बाद भारत के बैंकों से लिए लोन का मूलधन वापस करने की पेशकश भी की थी. उसने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटाने को तैयार है.