Boris Out Of PM Race: यूनाइटेड किंगडम का अगला प्राइम मिनिस्टर कौन होगा, यह काफी हद तक स्पष्ट हो गया है. पूर्व प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) स्वयं प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं. जॉनसन ने कहा कि यह सही वक्त नहीं है. इससे यह अब तकरीबन साफ हो गया है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूनाइटेड किंगडम के अगले प्राइम मिनिस्टर बनेंगे. उनके विपक्ष में अब मात्र मोर्डेंट की चुनौती है. हालांकि, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने ये भी कहा कि मेंबरशिप के वोट के लिए उनके पास तादाद है. गौरतलब है कि विपक्षी खेमों के बीच शांति बातचीत सफल नहीं रहने के बाद, सुनक 150 से ज्यादा टोरी सांसदों के सपोर्ट से आगे बढ़ रहे हैं. मात्र 60 सांसदों ने अब तक सार्वजनिक रूप से पूर्व पीएम जानसन के समर्थन का ऐलान किया था .
द सन में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइम मिनिस्टर पद की रेस के लिए पहले नामांकन और अब अपना नाम वापस लेना जॉनसन का चकित करने वाला ऐलान है. हालांकि, उनके करीबी पहले से ही उनसे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे थे. बोरिस जॉनसन ने ऐलान किया की , ‘मेरा मानना है कि मैं 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी की जीत के लिए अच्छी तरह से तैयार हूं.’
पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि वो प्राइम मिनीस्टर पद की दौड़ की तरफ इसलिए आकर्षित हुए थे क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी को आम इलेक्शन में बड़ी सफलता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि आप तब तक प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक संसद में आपके पास बहुमत ना हों.