ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने रविवार यानी बीते कल कहा कि बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के जगह पर ब्रिटिश पीएम (British PM) बनने की रेस में कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के मेंबर्स के लिए रंगभेद कोई विषय नहीं है। उन्होंने इस आशंका से मना कर दिया कि कंजरवेटिव पार्टी के मेंबर लिज ट्रस और उनके बीच लिंग अथवा जाति को लेकर कोई भेदभाव करेंगे।
भारतीय मूल के उद्योगपति और कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के दानदाता लॉर्ड रामी रोजर (Lord Rami Ranger) ने बीते हफ्ते एक वीडियो जारी कर कहा था, अगर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) चुनाव में असफल होते हैं तो ब्रिटेन को रंगभेदी (Apartheid) देश के रूप देखा जा सकता है।
द डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सुनक ने कहा, मैं असलियत में नहीं सोचता कि यह किसी के लिए निर्णय लेने का विषय हो सकता है। मुझे रिचमंड से संसद के लिए चुना गया है। वहां के लोगों ने कभी कोई भेदभाव नहीं किया। मुझे विश्वास है कि टोरी पार्टी के सदस्य रंगभेद और लिंग से इतर होकर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि सबसे बेहतर पीएम कौन बनेगा। वह इन दिनों प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस को कंजरवेटिव पार्टी के मेंबर्स की पसंद की रेस में पछाड़ने के लिए दौरे कर रहे हैं।