Friday, April 4, 2025

कभी टीवी पर निभाता था प्रेसिडेंट का रोल, बन गया इस देश का राष्ट्रपति

कीव(यूक्रेन): अभी तक आपने तमाम कॉमेडियन को हंसाते देखा होगा. उनके जोक पर आप खुद भी खिलखिलाकर हंसे होंगे. लेकिन यूक्रेन में एक कॉमेडियन ने राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर सबको हैरान कर दिया. हैरानी की बात ये है कि इस कॉमेडियन के पास कोई राजनीतिक अनुभव भी नहीं है. वहीं वैश्विक नेताओं और कई लोगों की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है.
सोमवार को जारी तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के मुताबिक, कॉमेडियन वोलोदिमीर जेलेंस्की (41) ने 73.2 फीसद वोट हासिल करके वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया है. जबकि पोरोशेंको को महज 24.4 फीसद वोट ही मिले हैं.
रविवार के चुनाव की 85 फीसद मतगणना हो चुकी है. यह एक ऐसे चुनाव अभियान का असाधारण परिणाम है जो शुरू तो हुआ था मजाक के तौर पर लेकिन उसने मतदाताओं को अपने साथ जोड़ लिया. दरअसल, मतदाता भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और रूस समर्थित पूर्वी हिस्से में अलगाववादियों की लड़ाई से काफी तंग आ चुके थे.
बता दें, वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राजनीतिक भूमिका के तौर पर एक टीवी शो में राष्ट्रपति का रोल प्ले किया था. अब वह सच में राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा. मैं सोवियत काल के बाद के सभी देशों से कह सकता हूं कि हमें देखिए, हर चीज संभव है.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles