संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हो रही थी यूक्रेन -रूस संघर्ष पर बातचीत, पाक ने उठाया कश्मीर मसला, भारत ने जमकर सुनाई खरी खोटी

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हो रही थी यूक्रेन -रूस संघर्ष पर बातचीत, पाक ने उठाया कश्मीर मसला, भारत ने जमकर सुनाई खरी खोटी

UNGA की बैठक में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक कारनामा एक बार फिर से सामने आया है और इसके लिए हिंदुस्तान ने एक बार फिर से जमकर खरीखोटी सुनाई है। दरअसल, बैठक में यूक्रेन और रूस संघर्ष के मसले पर चर्चा चल रही थी और पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम लगातार कश्मीर के हालात से रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना कर रहे थे। इसके पश्चात संयुक्त राष्ट्र में हिंदुस्तान की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने जमकर खारीखोटी सुनाई ।

रुचिरा कंबोज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन और रूस संघर्ष  जैसे गंभीर मसलों पर बातचीत हो रही है लेकिन हमें आश्चर्य हो रहा है कि फिर एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा इस मंच का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मेरे देश के विरुद्ध तुच्छ और बेकार टिप्पणी की जा रही है।

रुचिका कंबोज ने कहा कि बार-बार असत्य बोलने वाली मानसिकता धारण करने वाले देश हमेशा सहानुभूति लेने का प्रयास करते हैं परंतु इससे कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि  इस प्रकार के बयान के पश्चात पाकिस्तान सामूहिक अवमानना का पात्र है। जम्मू और कश्मीर का पूरा इलाका हमेशा हिंदुस्तान का अभिन्न और अविभाज्य अंग रहेगा, चाहे पाकिस्तान का प्रतिनिधि चाहे या चाहे जो भी माने। हम पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कहते हैं ताकि हमारे देशवासी अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का आनंद ले सकें।

Previous articleDoctor G Opening Day Prediction: क्या ओपनिंग डे चल पाएगा आयुष्मान खुराना का मैजिक ,इतना कलेक्शन करने की उम्मीद
Next articleKolkata International Film Festival: दिसम्बर में एक बार फिर कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन