Ukraine: रसिया ने दागी यूक्रेन पर एक के बाद एक 75 मिसाइलें, कई सौ लोगों की गई जान, जेलेंस्की ने की पुष्टि

Ukraine: रसिया ने दागी यूक्रेन पर एक के बाद एक 75 मिसाइलें, कई सौ लोगों की गई जान, जेलेंस्की ने की पुष्टि

यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अनेक शहरों में मिसाइल की आवाज के साथ भीषण विस्फोट सुने गए हैं। इस विस्फोट में कई सौ लोगों की मृत्यु हो गई है और कई जख्मी हुए हैं। हालांकि, मारने वालों का ऑफिशियल संख्या अभी सामने नहीं आया है लेकिन भारी क्षति का संदेह है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस धमाके की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की माने तो कई सिटी की बिल्डिंग्स से काला धुएं के गुबार निकलते देखे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन को बर्बाद के लिए रसिया ने 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन भेजे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक,  यूक्रेनी राजधानी कीव पर एक के बाद एक 75 मिसाइल से वार किया गया  हैं, हालांकि उनमें से 41 को यूक्रेनी वायु सेना ने बर्बाद कर दिया । बताया जा रहा है कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की के ऑफिस पर भी मिसाइल से हमला किया गया हैं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। इस वारदात में कई लोगों की जान जाने की खबर है।

यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने कहा कि पूरे यूक्रेन में हुए धमाकों में कई लोग मारे गए और जख्मी हुए हैं। प्रेसिडेंट ने कहा कि रसिया हमें बर्बाद करने और मानचित्र के चेहरे से मिटा देने का प्रयास कर रहा हैं। 

Previous articleHeavy Rain in UP: UP में भारी बारिश के चलते 34 लोगों की गई जान,45 जनपदों में हाई अलर्ट, आधा दर्जन जिलों में स्कूल बंद
Next articlePatra Chawl land scam: शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट ने नही दी राहत, 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी