UKSSSC paper leak : पेपर लीक सरगना के गिरफ्तार होने के बाद सवालों के घेरे में आयोग

UKSSSC प्रश्नपत्र लीक मामले में सरगना के गिरफ्तार होने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी कटघरे में आ गया है। UKSSSC इसमें अभी तक सीधे तौर पर भले ही शामिल न हो, परंतु लापरवाही बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है। मास्टरमाइंड आउटसोर्स कंपनी का है, लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स आयोग के अफसरों के रोल का भी जांच कर रही है।
प्रश्नपत्र लीक के खेल का आगाज UPSSSC की खुद की प्रिंटिंग प्रेस से हुई और किसी को भनक तक नहीं लगी। वहां के CCTV फुटेज सुरक्षित तो कर लिए, परंतु किसी ने इनमें कैद हुई हरकतों पर ध्यान नही दिया। ऐसे में प्रश्न खड़े हो रहे हैं कि आयोग परीक्षा का सारा काम आउटसोर्स कंपनी RMS टेक्नो सॉल्यूशन को सौंपकर स्वयं सो गया। किसी परीक्षा के आयोजन मैनपावर और टेक्निकल हेल्प तो किसी कंपनी की ली जा सकती है। मगर, इसकी निगरानी आयोग को ही करनी होती है
पेपर ठीक प्रिंट हुए , सही सेट तैयार हुए और परीक्षा में किसी गलत तरीके का प्रयोग न हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक के मत्थे होती है। मगर, यहां परीक्षा नियंत्रक तो कहीं दिखाई ही नही दे रहे। पेपर लीक के खेल की आगाज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नहीं बल्कि रायपुर स्थित आयोग की प्रिंटिंग प्रेस में हुई। यह इलाका पूरी तरह से CCTV कैमरों से लैस था। इसके बाद भी  यहां सरलता से RMS टेक्नो सॉल्यूशन के कर्मचारी ने प्रश्नपत्र को अपनी पेन ड्राइव में अपलोड कर लिए । 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles