UKSSSC पेपर लीक मामले बड़ा एक्शन: STF ने लखनऊ से RMS कंपनी के मालिक को धरदबोचा, अब तक 25 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। RMS कंपनी लखनऊ का स्वामी राजेश चौहान को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स STF ने प्रश्नपत्र लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के जरिए  से सौदा करने के प्रमाण के आधार पर हिरास्त में ले लिया है। 

STF उत्तराखंड ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक केस  में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी की है। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने इससे पूर्व अरेस्ट हाकम सिंह रावत को धामपुर भी ले गई। वहां उससे कई घंटे पूछताछ चली। अब उसके धामपुर के रहने वाला साथी केंद्रपाल पर भी एक्शन लेने की तैयारी हो रही है  
बताया जा रहा है कि उससे भी सवाल जवाब किया गया। हालांकि, STF ने इसकी पुष्टि नहीं की है। स्पेशल टास्क फोर्स ने हाकम सिंह रावत की त्रिदिवसीय पुलिस रिमांड (पीसीआर) हासिल की थी। पहले  उससे STF दफ्तर में सवाल जवाब किया गया। सांकरी स्थित उसके गेस्ट हाउस ले जाया गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles