कल श्रवाड़ी पूर्णिमा और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माननीय सुश्री उमा भारती जी, पूर्व मुख्यमंत्री (मध्य प्रदेश) और पूर्व कैबिनेट मंत्री (भारत सरकार), ने मथुरा के बलदेव स्थित ब्रजराज भगवान श्री दाऊजी महाराज को बड़े भाई मानकर रक्षा सूत्र बांधा और उनके दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों के तीर्थ प्रोहित श्री पूरन चंद्र गोस्वामी और मुरारी लाल पाण्डेय बैकुंठनाथ पाण्डेय गोपालराम पाण्डेय को सम्मानित करते हुए उन्हें दिल्ली निवास पर आने का आग्रह भी किया।
सुश्री उमा भारती ने कहा, “श्री दाऊजी महाराज मेरे बड़े भाई हैं, और इसलिए मैं उनके पास राखी बांधने आई हूं। भाई दूज पर भी मैं बलदेव मन्दिर आने का आश्वासन देती हूं। बड़े भैया के घर आने का आनंद ही कुछ और है।” उन्होंने मंदिर समिति द्वारा प्रसाद स्वरूप दिए गए चांदी के सिक्कों को सिर और माथे से लगाकर आशीर्वाद स्वरूप स्वीकार किया। मंदिर समिति के सदस्य बैकुंठनाथ पाण्डेय और चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने उनका स्वागत पटुका उड़ाकर और प्रसाद भेंट करके किया।
इसके बाद, सुश्री उमा भारती वृंदावन के प्राचीन श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर गईं, जहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और रक्षा सूत्र भेंट कर देश में सुख-शांति की कामना की।
उधर, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मथुरा आगमन की संभावना है। वे 25 या 26 अगस्त को मथुरा आ सकते हैं, जहां वे 2016 में शुरू की गई बरसाने मंदिर की रोप वे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वर्तमान में श्रद्धालु बरसाने मंदिर जाने के लिए सीढ़ियों का उपयोग करते हैं, लेकिन रोप वे शुरू होने से वृद्ध, बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शन की सुविधा बहुत बढ़ जाएगी।