अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार, उमेश की हत्या में किया था ये बड़ा काम

अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार, उमेश की हत्या में किया था ये बड़ा काम
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई STF मेरठ यूनिट और प्रयागराज पुलिस ने किया है। अतीक अहमद के बहनोई पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को शरण देने और आर्थिक मदद करने का आरोप है।
प्रयागराज पुलिस ने शनिवार देर रात नौचंदी थाने में आमद दर्ज कराई, जिसके बाद अखलाक की गिरफ्तारी के लिए ढवाई नगर इलाके में दबिश दी गई। पुलिस ने जैसे ही अखलाक को पकड़ने के लिए छापा मारा तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को दबोच लिया, जिसके बाद उसे STF मेरठ यूनिट की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज पुलिस अखलाक को अपने साथ ले गई है। अतीक अहमद का बहनोई अखलाक मेरठ के सूरजकुंड इलाके में रहता है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आए थे। बताया जा रहा है कि वे लोग अखलाक के घर पर ही रुके थे।
हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस सिलसिले में कई बार अखलाक से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया गया था। इस बार पुलिस ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ अहमद को बरी किया गया है। अब भी सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है।
Previous articleउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, मसूरी-देहरादून रोड पर खाई में गिरी बस, कई घायल, दो की मौत
Next articleराम भक्त के साथ मारपीट, हनुमान चालीसा बजाने पर आरोपियों ने दी काट डालने की धमकी