Tuesday, April 1, 2025

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा, ट्वीट कर कही ये बात

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के BSP MLA  राजू पाल हत्याकांड के मुख्य और इकलौते  गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस ने कहा कि धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के आवास के बाहर अज्ञात बदमाशों ने बम और गोली से उन पर गोलीबारी की. इस मर्डर केस पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. 

बसपा प्रमुख ने शनिवार को ट्वीट कर कहा , “प्रयागराज में राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति-दुखद व अति-निन्दनीय. यह घटना यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है. सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए.”

वहीं सपा प्रमुख ने कहा, “ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. यूपी की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है.” इस दौरान उन्होंने ने एक वीडियो भी साझा किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles