उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए गए जाने पर बधाई देते हुए आज एक तीर से कई निशाने साधे। सीएम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए शिवपाल यादव को भी लपेट लिया। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए माता प्रसाद पाण्डेय से कहा, पहले तो मैं आपको नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई देता हूं, ठीक है वो अलग बात है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है। योगी की इस बात को सुनकर सदन में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े। खुद शिवपाल यादव भी सीएम की बात सुनकर मुस्कुरा दिए।
भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, इसीलिए चचा को गच्चा दे दिया – @myogiadityanath pic.twitter.com/hFLLOuX0AY
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 30, 2024
हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने सीएम की बात पर जवाब देते हुए कहा कि हम तीन साल आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया। शिवपाल की इस बात से तो पूरा सदन हंसी के ठहाके से गूंज उठा। तभी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी हल्के फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए शिवपाल से कहा कि अब तक तो आपको गच्चा खाने की आदत हो जानी चाहिए। शिवपाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब बीजेपी ने मुझे गच्चा दिया तो चुनाव में यूपी बहुत पीछे चली गई और समाजवादी पार्टी काफी आगे निकल गई।
गच्चा पर चच्चा का पलटवार 😁 https://t.co/MCeHVXFMZ4 pic.twitter.com/QmJpm4jeOc
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 30, 2024