Saturday, March 29, 2025

SP को लेकर चाचा शिवपाल का बड़ा बयान, बोले – जल्द मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, दल को बना रहा मजबूत !

shivpal yadav: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने सपा को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। PSP मुखिया ने मंगलवार यानी बीते कल कहा कि उन्हें सपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की प्रतीक्षा हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को बाद नेता बताते हुए कहा कि वे मेरे चहेते नेताओं में से हैं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेता आजम खान जैसे नेता को विधानसभा और लोक सभा में देखना चाहते हैं।

बीते कल संभल में कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे शिवपाल यादव ने सपा नेता  आजम खान को अपना पसंदीदा नेता बताया हैं। कल्कि महोत्सव का उध्घतन करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने आयोजन के दौरान आजम खान की जमकर प्रशंसा की। और उन्हें अपना पसंदीदा नेता भी बताया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने की प्रतीक्षा हैं।

गुजरात में हुए मोरबी केबल सस्पेंशन ब्रिज हादसे पर बोलते हुए PSP सुप्रीमों शिवपाल यादव ने कहा कि गुजरात में मच्छु नदी में हुई दुर्घटना सरकार की विफलता और बड़ी लापरवाही को दर्शाता हैं। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों व सम्बंधित विभागों के मंत्री को तत्काल पद से देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वे जिन नेताओं को कोई नहीं पूछ रहा उन्हें साथ लाकर अपनी पार्टी को शसक्त करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles