भारतीय क्रिकेट टीम की बेटियों ने रविवार को अंडर 19 महिला विश्व कप 2023 का उद्घाटन सत्र जीतकर कीर्तिमान रचा। टीम इंडिया ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अहम बात यह है कि इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा उपस्थित रहे। बेटियों की सफलता से क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है। टीम की जीत पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम की बेटियों को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने जीत की बधाई दी है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिए कहा कि- वूमेंस क्रिकेट टीम अपने चरम पर है। पहले WPL का ऐलान और अब U19 T20 World Cup की जीत, इनॉग्रल U19 वर्ल्ड कप जीतने पर पूरी महिला टीम को बधाई। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने लोगों को बड़ा संदेश देकर कहा- ये जीत एक पूरी पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय लड़कियों को बधाई। डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस, इस पल का आनंद उठाया।
Indian women’s cricket is on the up! First the announcement of the #WPL & now the #U19T20WorldCup win.
Congratulations to the entire women’s team on winning the inaugural U19 World Cup. 🇮🇳🏆🏏
This win will inspire a whole generation to take up sports. pic.twitter.com/TB3gtd3eoC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2023
Congratulations to the Indian Girls for winning the Under 19 world cup. Dominating performance @BCCIWomen Enjoy the moment #INDvENG pic.twitter.com/MpAe0CNK53
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 29, 2023
जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा- विश्व कप जीतने आए थे और जीत लिया। शेफाली ने एक दिन पहले ही जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ऐसे में उनके लिए ये अवसर बेहद अहम बन गया।