Under 19 World Cup 2023: सचिन ने बेटियों को दी जीत की बधाई, लोगों को तक पहुंचाया बड़ा संदेश

Under 19 World Cup 2023: सचिन ने बेटियों को दी जीत की बधाई, लोगों को तक पहुंचाया बड़ा संदेश

 भारतीय क्रिकेट टीम की बेटियों ने रविवार को अंडर 19 महिला विश्व कप 2023 का उद्घाटन सत्र जीतकर कीर्तिमान रचा। टीम इंडिया ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अहम बात यह है कि इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा उपस्थित रहे। बेटियों की सफलता से क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है। टीम की जीत पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम की बेटियों को क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने जीत की बधाई दी है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिए कहा कि- वूमेंस  क्रिकेट टीम अपने चरम पर है। पहले WPL का ऐलान और अब U19 T20 World Cup की जीत, इनॉग्रल U19 वर्ल्ड कप जीतने पर पूरी महिला टीम को बधाई। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने लोगों को बड़ा संदेश देकर कहा- ये जीत एक पूरी पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय महिला टीम  को बधाई दी। उन्होंने लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय लड़कियों को बधाई। डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस, इस पल का आनंद उठाया।

जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा- विश्व कप जीतने आए थे और जीत लिया। शेफाली ने एक दिन पहले ही जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ऐसे में उनके लिए ये अवसर बेहद अहम बन गया।

Previous articleShah Rukh Khan Meet Fans: ‘पठान’ की सफलता के बाद पहली बार सामने आए किंग खान, मन्नत की बालकनी से ऐसे किया शुक्रिया अदा
Next articleगोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में बड़ी अपडेट, मुर्तजा अहमद को कोर्ट ने दी सजा -ए – मौत