केरल में नीट 2022 मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाली छात्राओं ने एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले मेटल डिटेक्शन के दौरान हद पार करने की खबर आ रही है। NEET UG Exam 2022 का आयोजन रविवार , 17 जुलाई 2022 को किया गया था। जिसमें परीक्षा केंद्र पर सख्ती के नाम पर छात्राओं के अंतर्वस्त्र तक उतरवा दिए गए। जिसके पश्चात से यह मामला तूल पकड़ लिया है। इस संबंध में छात्राओं के अभिवाहकों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के चडयमंगलम में स्थित मॉर्थम इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की है। यहां नीट 2022 का एग्जाम सेंटर था। यहां जिन छात्राओं की परीक्षा थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि अंडर गारमेंट्स उतारकर ही उन्हें अंदर एंट्री करने दिया गया। परीक्षार्थियों के अनुसार एग्जाम के बाद अंडर गारमेंट्स को डिब्बों में एक साथ फेंका गया था। उनका कहना था कि अफसरों की कार्रवाई के चलते उनकी परीक्षा ठीक से नहीं हो पाई।
दूसरी ओर कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि बाहरी एजेंसियों के द्वारा तलाशी और बायोमेट्रिक जांच की गई थी, इस करण से उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। इस मामले के बाद केरल पुलिस मामले की जांच में लग गई है। इस मामले में कम से कम 100 परीक्षार्थियों ने शिकायत की है।
इस बीच जब राजस्थान के कोटा में कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं तो केंद्र पर बवाल प्रारंभ हो गया। काफी देर तक बहस के बाद भी जब छात्राएं हिजाब उतरने के लिए तैयार नहीं हुईं, तो उनसे अंडरटेकिंग लिखवाकर उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया।
दरअसल NEET 2022 परीक्षा में नकल को रोकने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काफी सख्त दिशानिर्देश बनाए थे। इसमें फुल स्लीव की ड्रेस, लंबी शर्त या कुर्ते, हाई हील्स, जूते, ईयररिंग, घड़ी, कड़े या किसी तरह की मेटल की वस्तुएं .. ये सब पहनने पर मनाही थी।