अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा-‘बेरोजगार युवा जेब में CV लिए घूम रहा है, लेकिन कहीं नौकरी नहीं मिल रही है’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्हाेंने सोशल मीडिया एक्स पर एक न्यूज चैनल की वीडियो क्लिप शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए वीडियो क्लिप में एक युवा डिबेट के दौरान कह रहा है कि बीजेपी के जितने भी प्रवक्ता अयोध्या में आते हैं जब उनसे रोजगार की बात की जाती है तो वे कहते हैं कि अयोध्या में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल बन रहे हैं, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इतना कहने के बाद इस युवा ने अपनी जेब से अपना सीवी निकाला और बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि सर, मैं आपके बनाए गए अयोध्या के सभी रेस्टोरेंट, होटलों में गया, जहां मुझे ये पता चला कि मैनेजर जैसी अच्छी पोस्ट्स पर सब आपके लोग भर्ती हुए हैं और अयोध्या के युवाओं को वेटर की नौकरी मिल रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles