इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध की वजह से गाज़ा के साथ ही आसपास के इलाकों में भी तबाही मची हुई है। 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक एक हफ्ते का विराम विराम ज़रूर लगा पर उसके खत्म होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
युद्ध शुरू होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से तेज़ी से हमले शुरू कर दिए। इज़रायली हमलों में अब तक 18 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और इस युद्ध का सबसे ज़्यादा असर गाज़ा पर ही पड़ रहा है। बढ़ती तबाही के चलते दुनियाभर के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे में यूनाइटेड नेशन्स की जनरल असेंबली UNGA में इस बारे में प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे पास कर दिया गया है।
गाज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव पर 153 सदस्य देशों ने समर्थन दिया। वहीं 10 देशों ने इसका विरोध भी किया। 23 देश अनुपस्थित रहे। ऐसे में ज़्यादा समर्थन मिलने से यह प्रस्ताव पास हो गया। भारत ने भी गाज़ा में युद्ध विराम के समर्थन में वोट दिया। हालांकि भारत ने 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से इज़रायल पर किए गए हमले को आतंकी हमला भी करार दिया।
यूएन की जनरल असेंबली में पास किए गए प्रस्ताव में गाज़ा में तत्काल रूप से मानवीय युद्ध विराम की मांग उठाई गई और साथ ही सीज़फायर के सही ढंग से पालन की भी मांग की गई। नागरिकों की सुरक्षा को अहम बताया गया और सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई के साथ ही मानवीय सहायता को भी अहमियत देने और बिना किसी विरोध के पहुंचाने की मांग रखी गई।