नई दिल्ली। हर बार भारत से मुंह की खाने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो निरंतर अपनी हरकतों से सीमा सहित दोनों देशों के रिश्तों के मध्य संवेदनशील स्थिति उत्पन्न करने की फिराक में लगा ही रहता है। इस बीच खबर है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में ग्रेनेड से हमला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , यह हमला सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मंसूबे से किया गया था, परन्तु आतंकवादियों का यह निशाना चूक गया और यह ग्रेनेड ने सुरक्षाबलों को नहीं, बल्कि नागरिकों को अपना निशाना बना लिया जिससे 6 नागरिक जख्मी हो गए। घायलों को बचाने के उद्देश्य से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वे अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
6 Civilians were injured in grenade blast in Sumbal area of Bandipora District. pic.twitter.com/i1i8mHxYs9
— GBS NEWS24 (@GBSnews24) October 26, 2021
यहां हम आपको बताते चले कि बांदीपोरा में हमले के पश्चात अब घाटी में एक बार फिर से स्थिति संवेदनशील हो चुकी है। आतंकवादियों की इस हरकत के पश्चात अब घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए सैनिकों की तैनाती बढ़ा गई है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने की पूरी रूपरेखा सेना की ओर से तैयार की जा चुकी है।बता दें कि अभी यह खबर अभी ही ब्रेक हुई है। इस पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राजसत्ता एक्सप्रेस के साथ बने रहिए।
Six injured in mysterious blast in Bandipora's Sumbal https://t.co/0q95WttXM5
— Kashmir Convener (@KashConvener) October 26, 2021