देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार किसानों की आय में वृद्धि एवं सदैव उनके सामाजिक- आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम करने पर बल देती रही है। साथ ही, केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के कल्याण के लिए कई योजना भी लाई हैं। इनमें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, एक अहम योजना है। इस स्कीम की प्रगति को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार यानी बीते कल सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ आभासीय बैठक की। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र किसान इस स्कीम के लाभ से छूट न जाए । साथ ही, उन्होंने प्रदेशों को डाटा करेक्शन का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से चर्चा की…#PMKisan pic.twitter.com/5gV51MKPMw
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 31, 2022
कब हुई थी इस योजना की शुरुवात ?
पीएम-किसान योजना में पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रु. की 3 समान किस्तों में 6,000 रु. हर साल भेजे जाते है फरवरी-2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हुआ था,तब से 11 किस्तें किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी हैं। इनके जरिये तकरीबन 11.37 करोड़ पात्र किसानों को 2 लाख करोड़ रु. से ज्यादा की राशि भेजी जा चुकी हैं।
पीएम किसान स्कीम के सीईओ ने पेश किया प्रेजेंटेशन
मीटिंग में यूपी, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, असम, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल व बिहार के कृषि मंत्री शामिल हुए। मीटिंग में अन्य प्रदेशों के मंत्री/सीनियर अफसरों के साथ ही केंद्र सरकार के कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा व अतिरिक्त सचिव श्री अभिलक्ष लिखी उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) प्रमोद मेहरदा ने प्रेजेन्टेशन पेश किया।