केंद्रीय रक्षा मंत्री ने बेंगलुरु में स्वर्णिम विजय वर्षा सम्मेलन का किया उद्घाटन !

नई दिल्ली केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कल बेंगलुरु में तीन दिवसीय स्वर्णिम विजय वर्ष सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इसी मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 1971 का युद्ध दमनकारी और तानाशाहीपूर्ण शासन से तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (East Pakistan) के लोगों को मुक्त कराने के लिए लड़ा गया।
इसके पश्चात उन्होंने कहा ने बताया कि भारतीय सेनाओं (Indian army) को उस युद्ध से सीख मिली कि अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिरक्षा सेनाओं का परस्पर संचालन कितना अहम है।
श्री राजनाथ सिंह का कहना है कि एकीकृत थिएटर कमान विकसित करने का फैसला महत्वपूर्ण है। साथ ही इस मौके पर रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सेना, वायुसेना और नौसेना के मध्य समन्वित अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles