भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार यानी आज उजबेकिस्तान जाएंगे, जहां वह राजधानी ताशकंद के तीनदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। भारतीय रक्षामंत्री को इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन यानी कि SCO meet में शामिल देशों के रक्षमंत्रीयो की मीटिंग में भाग लेंगे है।
सोशल मीडिया पर बोले- उत्सुकता से संवाद का इंतजार
राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए बताया कि, “कल यानी 23 अगस्त को मैं उजबेकिस्तान में रहूंगा। मैं वहां एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लूंगा, जो कि ताशकंद में होगी।” उन्होंने आगे कहा कि, वहां उजबेकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल निमामोविच के साथ द्विपक्षीय मीटिंग होगी और वह इस दौरान भारतीय समुदाय से भी संवाद साधेंगे। उन्हें इसका उत्सुकता के साथ इंतजार है।
Tomorrow, August 23, I will be in Uzbekistan to take part in the SCO Defence Ministers Meet being held at Tashkent.
I will be holding a bilateral meeting with Uzbekistan’s Defence Minister, Lt. General Nizamovich, and also interact with the Indian community. Look forward to it.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 22, 2022
राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष होगी मुलाकात ?
इस सम्मेलन में, यह भी खबर सामने आ रही है कि अन्य सदस्य मुल्कों के नेताओं के अतिरिक्त चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के भी इस मीटिंग में शामिल होने की संभावना है। असरदार समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन से तकरीबन तीन सफ्ताह पूर्व SCO की रक्षा मंत्रिस्तरीय मीटिंग हो रही है। आयोजन 15 और 16 सितंबर को उज़्बेकिस्तान के समरकंद में होगा। वहीं, भारतीय रक्षामंत्रालय ने कहा कि राजनाथसिंह 23-25 अगस्त को ताशकंद के अपने दौरे के दौरान SCO के कुछ सदस्य मुल्कों के समकक्षों से भी मिल सकते है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चीनी समकक्ष शोइगु के बीच बातचीत होगी या नहीं।