कर्नाटक विधानसभा 2023 की तैयारी शुरू, बसव जयंती में पहुंचे अमित शाह ,

कर्नाटक में होने वाले २०२३ विधान सभा चुनाव में बीजेपी १५० सीटों का लक्ष्य तय करने के ठीक १ महीने बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह देर रात बंगलूरू पहुंचे। इस दौरे पर राज्य में संभावित नेतृत्व और मंत्री मंडल में फेर बदलकर विषयों में चर्चा होने की अटकलें तेज हैं। सूत्रों की मानें तो नेता बोम्मई के आवास पर मंगलवार को राज्य के सभी शीर्ष नेताओं की मुलाकात होनी है।

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में १ साल से कम का समय रह गया है । शाह के इस दौरे को आधिकारिक दौरा माना जा रहा है । प्रदेश के वरिष्ठ नेता यदुरप्पा सहित तत्कालीन मुख्यमंत्री वसवराज एवं बोम्मई अन्य शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर पार्टी चुनाव करने की संभावना है।

चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए बीजेपी अपने वोट बैंक को प्रभावशाली बनाने के दृष्टिकोण से लिंगायत समुदाय को लुभाने की पूरी कोशिश करती नजर आयेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए १२वीं सदी के समाज सुधारक एवं लिंगायत संत बसव अन्ना की बसव जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है तथा साथ में ही खेलो इंडिया सम्मान समारोह में शाह के शिरकत करने की खबर भी आ रही है।

इसके अलावा नृपथुंगा विश्वविद्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आधारशिला रखना , बेल्लारी में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का ई उद्घाटन बंगलुरु में राष्ट्रीय खूफिया ग्रिड का उद्घाटन भी शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles