Thursday, April 3, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर के दौरे पर रहेंगे !

जयपुर । देश गृह मंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने और यहां जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करने राजस्थान की राजधानी जयपुर आएंगे।
प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पूनिया ने कहा कि गृह मंत्री  के दौरे से राजस्थान भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और नई ऊर्जा का संचार होगा जो चुनाव जीतने के लिए पार्टी के मिशन 2023 में मील का पत्थर साबित होगा।
दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 दिसंबर को जयपुर में होगी, जिसमें अमित शाह 5 दिसंबर को विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और उसके पश्चात तकरीबन 10,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में  श्री शाह पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, जिला प्रमुखों, उप प्रमुखों, प्रधानों और उप प्रधानों, सांसदों, विधायकों जैसे जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
पूनिया ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक 4 दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा, आगामी कार्य योजना, पूर्ण किसान ऋण माफी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, आंदोलन की रणनीति और मिशन आदि पर विचार किया जाएगा। इस दौरान 2023 में जीत की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर बैठक में इस बात पर विस्तार से चर्चा की जाएगी कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को राज्य के गांवों और घरों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन होंगे। पूनिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अमित शाह का मार्गदर्शन चाहते हैं और उन्होंने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है, जो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles