सहारनपुर में बोले केंद्रीय गृह मंत्री , कहा- ‘गुंडे-माफिया आज मुर्गा बनकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं’…

Union Home Minister
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इस बीच कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यूपी पहले बीमारू राज्य था। उत्तर प्रदेश के अंदर परिवर्तन हुआ है। पहले सहारनपुर के लोग पलायन करते थे। अब युवाओं को अपने घर में उच्च शिक्षा मिलेगी।
अमित शाह बोले, योगी जी ने वेस्ट यूपी को सम्मान वापस दिलाया। आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होने कहा, कोरोना काल में मुफ्त राशन दिया गया। शाह बोले, पहले वेस्ट यूपी में दंगे हुआ करते थे। सीएम योगी ने यूपी को अपराधमुक्त किया। आज यूपी के हर घर में बिजली पहुंच रही है। उन्होने कहा, आज लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल रहा।
गृहमंत्री बोले, योगी सरकार में एक भी मिल नहीं बिकी। माफिया आज मुर्गा बनकर सरेंडर कर रहे हैं। उन्होने कहा, मोदी सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी। मोदी जी ने मुस्लिम बहनों के साथ न्याय किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। योगीराज में गुंडे, माफिया पलायन कर रहे हैं। अमित शाह बोले, योगी जी ने माफियाओं से जमीन खाली कराई। यूपी में आज माफिया पुलिस से डरते हैं।
Previous articleUP के सहारनपुर में गरजे सीएम योगी , पहले पलायन और दंगे होते थे, आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है !
Next articleस्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया, भारत में कम हो रहे संक्रमण के केस, ओमिक्रॉन वैरियंट से सावधान रहने की दी नसीहत …