केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय झारखंड दौरा, विजय संकल्प महारैली में भरी हुंकार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय झारखंड दौरा, विजय संकल्प रैली में सोरेन सरकार पर जमकर बरसे

देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार यानी आज बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवरघर में अपने दो दिवसीय यात्रा पर हैं । केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां विजय संकल्‍प महारैली में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है । हालांकि, अपने दो दिनों की यात्रा का आरंभ उन्‍होंने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजा के साथ किया। इसके बाद उन्‍होंने देश के पांचवे नैनो तरल यूरिया संयंत्र की नीव देवघर में रखी।

शाह ने नैनो तरल यूरिया प्लांट के आधारशिला कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए कहा कि देवघर की इस भूमि और बाबा के चरणों में मेरा सादर प्रणाम। यहां के कंकर-कंकर में शंकर का वास है। जय जोहार। इसके बाद शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बना कर इफको ने एक बहुत बड़ा कार्य किया है।

झारखंड की इस पवित्र भूमि पर बना ये प्लांट पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा। इस प्लांट से हर वर्ष  छह करोड़ नैनो यूरिया की पांच सौ ग्राम वजन वाली बोटल का निर्माण होगा। यह पूर्वी भारत के बिहार,  बंगाल, उड़ीसा और झारखंड के किसान के खेत में उत्पादन बढाने में मदद करेगा। आधारशिला कार्यक्रम से लौटने के बाद शाह ने विजय संकल्प महारैली में हुकांर भरी। 

Previous articleUP News: सीएम योगी ने किया VFS वीजा सेंटर का शुभारंभ, सऊदी समेत 10 देशों के लिए मिलेगा वीजा
Next articlePAK Economy Crisis: दिवालिया होने की कगार पर पाकिस्तान, कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाएगा तेल उद्योग