नई दिल्ली। इंडिगो विमान के यात्रियों द्वारा रनवे पर खाना खाने के मामले को संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, रनवे पर जलपान ग्रहण करना प्रतिबंधित है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से यात्रियों को रनवे पर खाना खाते हुए देखा जा रहा है, उसे इंडिगो की लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर अब कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है। बता दें कि बीते सोमवार को सिंधिया ने इस मामले के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक भी की थी। मंत्री ने बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि अगर इंडियो ने निर्धारित समय पर जवाब नहीं दिया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
what's up with Indigo airlines treating passengers like this?
Do we have a minister incharge of airways?
Hope this type of layovers don't become a norm.pic.twitter.com/zwpEoYidVQ— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) January 16, 2024
दरअसल, रविवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2195 को गोवा से दिल्ली जाना था, मगर विषम मौसम की वजह से फ्लाइट ने गोवा रनवे से ही अपनी निर्धारित समय से देर से उड़ान भरी, जिसके बाद फ्लाइट को प्रतिकूल मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया, जिससे यात्री नाराज हो गए। यात्रियों का कहना था कि एक तो पहले ही फ्लाइट ने गोवा से अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरी और अब जब इसके अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने का समय आया है, तो इसे दिल्ली के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। यही नहीं, इसके बाद विमान को वापस गोवा एयरपोर्ट पर रोक दिया गया, जिससे बाद यात्रियों की नाराजगी अपने चरम पर पहुंच गई और उन्होंने अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए रनवे पर ही जलपान ग्रहण करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Indigo Goa to Delhi flight encountered extensive delay due to dense fog, compelling the aircraft to divert to Mumbai airport on Sunday. The passengers onboard were confronted with an unusual situation, leading them to dine on the tarmac in close proximity to the grounded… pic.twitter.com/9bkTkCk1dE
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) January 16, 2024
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। रनवे पर किसी भी यात्री द्वारा जल पान ग्रहण करना एक तरह से सुरक्षा के उल्लंघन के रूप में रेखांकित किया जाता है, जिसे संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि इससे इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने लापरवाही से त्रस्त आकर पायलट के साथ ही मारपीट की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद उस आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया था।
After a video of passengers eating on the tarmac at Mumbai Airport went viral on social media, Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya Scindia held a meeting with all ministry officials at midnight yesterday. In the early hours of 16th January 2024, MoCA's Bureau of Civil… pic.twitter.com/ep8co2BQkK
— ANI (@ANI) January 16, 2024