इंडिगो ने रनवे पर यात्रियों को खिलाया खाना! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इंडिगो के  भड़के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जारी किया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। इंडिगो विमान के यात्रियों द्वारा रनवे पर खाना खाने के मामले को संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, रनवे पर जलपान ग्रहण करना प्रतिबंधित है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से यात्रियों को रनवे पर खाना खाते हुए देखा जा रहा है, उसे इंडिगो की लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर अब कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है। बता दें कि बीते सोमवार को सिंधिया ने इस मामले के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक भी की थी। मंत्री ने बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि अगर इंडियो ने निर्धारित समय पर जवाब नहीं दिया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, रविवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2195 को गोवा से दिल्ली जाना था, मगर विषम मौसम की वजह से फ्लाइट ने गोवा रनवे से ही अपनी निर्धारित समय से देर से उड़ान भरी, जिसके बाद फ्लाइट को प्रतिकूल मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया, जिससे यात्री नाराज हो गए। यात्रियों का कहना था कि एक तो पहले ही फ्लाइट ने गोवा से अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरी और अब जब इसके अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने का समय आया है, तो इसे दिल्ली के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। यही नहीं, इसके बाद विमान को वापस गोवा एयरपोर्ट पर रोक दिया गया, जिससे बाद यात्रियों की नाराजगी अपने चरम पर पहुंच गई और उन्होंने अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए रनवे पर ही जलपान ग्रहण करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। रनवे पर किसी भी यात्री द्वारा जल पान ग्रहण करना एक तरह से सुरक्षा के उल्लंघन के रूप में रेखांकित किया जाता है, जिसे संज्ञान में लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि इससे इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने लापरवाही से त्रस्त आकर पायलट के साथ ही मारपीट की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद उस आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Previous articleराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान PM मोदी नहीं ये लोग होगें, जानिए कौन हैं ये?
Next articleछात्रों के पास है PM मोदी से मिलने का सुनहरा मौका, केवल करना होगा ये काम