आज देश रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे जहां पर वो मीडिया से बात करते हुए अग्निपथ योजना को लेकर कई बातें कहीं. अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को दरकिनार किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जो विपक्ष के नेता इस स्कीम का विरोध कर रहे थे उनके लिए यह एक सबक है.
युवा देश प्रेम के साथ कितना जुड़ा है इसका अंदाजा भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना में भर्ती के पंजीकरण शुरू होते ही लगाया जा सकता है. देश के में युवाओं ने अग्निवीर के लिए रिकार्ड रजिस्ट्रेशन कराया है. केंद्रीय मंत्री भट्ट ने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि युवाओं ने ही नहीं बल्कि देश की बेटियों ने भी बड़ी तादाद में अग्निवीर बनने के लिए एयरफोर्स, नेवी और आर्मी में बड़े पैमाने पर पंजीकरण कराया है. उन्होने कहा कि जो विपक्ष इस स्कीम का विरोध कर रहा है उसे भी इस बात को समझना चाहिए कि यह योजना देश के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी.
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के लिए हाल ही में आवेदन लिए गए हैं. अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना में भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे. हालांकि अग्निपथ योजना को लेकर देश युवाओं का भारी हिसाक प्रदर्शन भी देखा गया था