देश के पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी क्षेत्र और भारत की प्राचीन धार्मिक शहर काशी में गंगा नदी पर विशाल नया ब्रिज बन रहा है। इस ब्रिज पर 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन का राजमार्ग होगा। इसके अतिरिक्त काशी रेलवे स्टेशन पर घाट निर्मित किए जाएंगे, जिनसे अंतरदेशाीय जलमार्ग को विस्तार प्राप्त होगा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वाराणसी में इन दोनों प्रोजेक्ट्स का जायजा लेने के पश्चात पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज दो बड़े प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया। इनमें गंगा नदी पर एक नया ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4 रेलवे लाइनें और 6 लेन हाईवे निकले जाएंगे। और काशी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। स्टेशन के कायाकल्प पर 350 करोड़ रुपये खर्च होगा।
वैष्णव ने आगे कहा कि काशी रेलवे स्टेशन के निकट अंतरदेशीय जलमार्ग के घाट निर्मित किए जाएंगे। इससे क्षेत्र का इंटर-मॉडल डेवलप होगा। उन्होंने आगे कहा कि नई टेक्नोलॉजी के साथ नए प्रोजेक्ट प्रारंभ करने पर बहुत कुछ सीखने की आवश्कता है। हर कोई सिस्टम को आत्मसात कर रहा है और उससे सीखने का प्रयास कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के बाद पूरे भारत में नए गलियारों को बनाया जाएगा।
Inspection of 2 big projects done today – a new bridge across river Ganga which will have 4 Railway lines & 6 lanes of Highway and redevelopment of Kashi Railway Station. With expense of Rs 350 Cr complete redevelopment of Kashi station will be done: Railway Min Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/xdSJpJXBrt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2022