उन्नाव रेप केस: पीड़िता के चाचा का दावा, केस में गवाह को बिना पोस्टमार्टम किए दफनाया

नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस मामले से जुड़े एक गवाह को जिसकी संदिग्ध हालातों में मौत हुई थी उसका बिना पोस्टमार्टम करे अंतिम संस्कार कर दिया है.

सामाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पीड़िता के चाचा ने ये दावा किया है कि केस से जुड़े एक गवाह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. लेकिन उसका पोस्टमार्टम किए बिना ही उस गवाह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

युनस नाम का एक युवक जो इस मामले में मुख्य गवाह था जिसकी पिछले हफ्ते मौत हो गई थी. युनस के पिता का कहना है कि पुलिस कस्टडी में पुलिस की मार की वजह से उसकी मौत हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पीड़ीता के चाचा ने पुलिस एसपी को एक पत्र लिखा था जिसमें ये मांग की गई थी कि युनस का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए क्योंकि वो केस में मुख्य गवाह है.

बता दें कि उन्नाव रेप केस में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर भी प्रमुख दोषियों में से एक है और भाजपा पर बार-बार उन्हें बचाने के आरोप लगते रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles