UNSC ने की पुलवामा हमले की निंदा, जैश-ए-मोहम्‍मद का भी लिया नाम

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और हमले की जिम्मेदारी पाक के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की. सुरक्षा परिषद में चीन समेत शामिल 15 देशों ने हमले पर जारी निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने एक बयान जारी कर कहा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कायराना करना दिया. परिषद ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है.

इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है. उसने पूर्व में भारत द्वारा सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग के रास्ते में रोड़ा अटकाया है.

यूएनएससी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ”सुरक्षा परिषद के सदस्य 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में जघन्य और कायरान तरीके से हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें भारत के अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.”

 

Previous articleउमर अब्दुल्ला बोले- साजिश के तहत कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना
Next articleलोकसभा चुनाव से पहले मायावती की बढ़ीं मुश्किलें, नए केस में CBI ने शुरु की जांच