उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी ऑउटफिट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी अपने कपड़े और अपने बयानों की वजह से खबरों में रहती है। लेकिन इस बार उर्फी को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। उर्फी ने इस बात का खुलासा किया है की , उन्हें एक अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। उर्फी इस मामले को लेकर पुलिस के पास गयी हैं।
उर्फी ने इस मामले को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है , उस वीडियो में उर्फी दावा कर रही है की , उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। वीडिओ में उर्फी कह रही हैं की , ‘मेरी जिंदगी का एक और दिन मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी से परेशान हो कर मैं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने आयी हूं’ |
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘तो किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल किया। यह कहते हुए कि वह उनके सहायक है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं। तो मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए। इसपर वो शख्स मुझपर गुस्सा हो गया। उनसे मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई? उस शख्स ने मुझसे कहा कि वो मेरी गाड़ी का नंबर जानता है। मेरे बारे में सबकुछ जानता है। मुझे मार-मारकर मेरी जान ले ली जानी चाहिए, इसी के मैं लायक हूं। क्योंकि मैं खराब कपड़े पहनती हूं। ये सब उस शख्स ने मुझे सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि मैंने उससे बिना पूरी जानकारी के मिलने से मना कर दिया था।’
बता दें पिछले साल भी उर्फी ने दिसंबर में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उसने उर्फी को रेप की धमकी और अपशब्दों से भरे ऑडियो क्लिप्स भेजी थीं। शख्स का नाम नवीन रंजन गिरी बताया गया था। शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता के सेक्शन 354A (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506(2) (मौत के लिए धमकाना), 509 (महिला के सम्मान का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था।