Friday, April 4, 2025

यूपी के बस्ती में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज ढहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित नेशनल हाईवे 28 पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढह गया. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर हुए इस हादसे में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-  प्रेमजाल में फांसकर लूटती थी लाखों रुपये, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जानकारी के मुताबिक, बस्‍ती जिले के लखनऊ फोरलेन पर फुटहिया गांव के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरने से मजदूर धर्मेंद्र सिंह और सुरेश राय घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. मलबे के नीचे अन्‍य कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये रेस्क्यू ऑपरेशन अबतक जारी है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इस ऑपरेशन को सफल करने के आदेश दिए हैं ताकि यातायात लंबे समय तक प्रभावित ना हो.बता दें कि उत्तरप्रदेश में सड़के और पुल के ढहने का ये पहला मामला नहीं है.

ये भी पढ़ें-  CM योगी से वर्दी में आशीर्वाद लेता एक पुलिस अधिकारी, फोटो वायरल

पिछले महीने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक एसयूवी गाड़ी के सर्विस रोड से 15-20 फीट नीचे फंसने की तस्वीर सामने आई थी. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी लेकिन इस तरह रोड के धंस जाने ने राज्य में सड़कों की सच्चाई सबसे सामने उधेड़ कर रख दी थी.

इसके अलावा मई महीने में वाराणसी में पुल ढहने के काज्य राज्य में बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में लगभग 18 से 20 लोगों की मौत और कई लोग इस हादसे में घायल हुए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles